Menu
blogid : 3583 postid : 29

भाजपा के पास येदुरप्पा है.

सोचिये-विचारिये
सोचिये-विचारिये
  • 72 Posts
  • 65 Comments

भ्रष्टाचार को लेकर संप्रग सरकार के पास अगर अनेक उपलब्धियां है तो अब भाजपा भी गर्व से कह सकती है की अगर संप्रग के पास राजा और कलमाड़ी है तो हमारे पास भी येदुरप्पा है. कर्णाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने अवैध खनन के मामले में येदुरप्पा को दोषी माना है. खनन मामले में पहले भी येदुरप्पा पर आरोप लगते रहे है. येदुरप्पा पर अपने परिजनों को महँगी जमीन मुफ्त में बाँटने का आरोप भी लग चुका है. भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व में येदुरप्पा ने यह कह कर सफाई दी थी की उनसे पहले के मुख्यमंत्रियों ने तो मुझसे भी ज्यादा जमीन मुफ्त बाँट दी थी. अब येदुरप्पा को खनन मामले में दोषी माना जा रहा है और वो मारीशस में छुट्टियाँ बिता रहे है. वापस आने पर वो फिर ऐसा ही बयान दे देंगे की मैंने तो मामूली भ्रष्टाचार किया है मुझसे पहले के मुख्यमंत्रियों ने तो इससे भी ज्यादा बड़े घोटाले किये थे. दक्षिण में सत्ता के लालच में भाजपा येदुरप्पा को बर्दाश्त कर रही है. बेहतर होता की भाजपा येदुरप्पा को हटा कर किसी और साफ़ छवि के नेता को कर्णाटक भाजपा का नेतृत्व सौपती.भले ही कर्णाटक में उनकी सरकार रहती अथवा नहीं. अब भी समय है , भाजपा को येदुरप्पा को हटा कर किसी और साफ़ छवि के नेता को कर्णाटक की बागडोर सौप देनी चाहिए. इससे भाजपा की प्रतिष्ठा में इजाफा होगा और कर्णाटक को येदुरप्पा से छुटकारा मिलेगा.

Read Comments

    Post a comment