Menu
blogid : 3583 postid : 62

अर्थ आवर- ऊर्जा बचत एक घंटे ही क्यों?

सोचिये-विचारिये
सोचिये-विचारिये
  • 72 Posts
  • 65 Comments

३१ मार्च को दुनिया भर में अर्थ आवर मनाया जायेगा . दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने एक घंटे तक अपनी बिजली बंद रख कर लोगों को ऊर्जा बचाने का सन्देश देंगे . विचारणीय यह है की हम वर्ष भर में मात्र एक घंटे ही बिजली क्यों बचाएं. पूरे वर्ष ऐसा क्क्यों न किया जाये. ऊर्जा बचाने अथवा उसका अपव्यय रोकने को हम अपनी आदत ही क्यों न बना लें. ऊर्जा बचाने कीपहल सबसे पहले हमें अपने घर से ही करनी होगी. घर पर जलने वाली अनावश्यक बिजली को तुरंत बंद करने की आदत बनानी होगी. अधिक शक्ति के बल्बों के स्थान पर कम शक्तिकी सी ऍफ़ एल का प्रयोग करना होगा . ऊर्जा बचाने के लिए व्यक्तिगत प्रयासों के साथ साथ सरकारी प्रयास भी अत्यंत आवश्यक है. परमाणु ऊर्जा को अति महत्त्व देने वाली केंद्र सर्कार को महँगी और खतरनाक परमाणु ऊर्जा क साथ प्रकर्ति द्वारा निशुल्क और प्रचुर मात्र में उपलब्ध सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा पर भी पर्याप्त ध्यान देना होगा . सौर ऊर्जा के प्रचुर प्रयोग से हम बहुमूल्य पेट्रोलियम पदार्थों की बड़ी मात्र में बचत कर सकते है. आने वाली पीदियों के लिए हमें ऊर्जा बचानी ही होगी और इसकी शुरुआत आज और अभी से करनी होगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh